गंगा नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृज घाट में पानी के फव्वारों से लेजर-शो शुरू हो गया है। अभी कार्तिक मेले में प्रयोग के तौर पर होगा। उसके बाद इसे नियमित किया जाएगा। बृज घाट को तीर्थाटन पर्यटन से जोड़ने के लिए जल निगम ने सवा तीन करोड़ रुपए की लागत से लेजर-शो शुरू किया है।
लेजर-शो में फव्वारों की बूंदों से पर्दे पर लेजर लाइट डाल कर चित्र उकेरे जाते हैं। देखने में ऐसा लगता है मानों पर्दे पर कोई फिल्म चल रही हो। करीब 100 फीट ऊंची उठती पानी की फुहार पर गंगा से जुड़ी ऐतिहासिक गाथाओं की फिल्में इस शो में दिखाई जा रही हैं। गंगा आरती के दौरान जुटने वाले हजारों श्रद्धालु इसका नि:शुल्क लुत्फ उठा रहे हैं। श्रीगंगा सेवा समिति के प्रमुख विनय मिश्र का कहना है कि इस लेजर-शो से तीर्थाटन को बढ़ावा मिलेगा। योगी सरकार यूपी में अन्य घाटों में भी ऐसे लेजर-शो शुरू करने की योजना बना रही है।
टिप्पणियाँ