ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने दिवाली के मौके पर पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का विरोध किया है। सद्गुरु ने पटाखे फोड़ने से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने का एक सामान्य फॉर्मूला दिया है और ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा, ”वायु प्रदूषण की चिंता कोई ऐसा कारण नहीं है कि बच्चों को पटाखे फोड़ने की खुशी से वंचित किया जाए। अगर आप उनके लिए कुछ करना चाहते हैं तो तीन दिन पैदल अपने ऑफिस जाएं और बच्चों को पटाखों का आनंद लेने दें।” फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने पर अपनी असहमति व्यक्त करते हुए सद्गुरु वही वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा किया है।
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “सद्गुरु वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने लाखों पेड़ लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। दिवाली के मौके पर सभी पर्यावरण को दूषित होने से बचाएँ और तीन दिनों तक अपनी कार का इस्तेमाल न करें। पैदल ही अपने ऑफिस जाएँ।”
बता दें कि सद्गुरु ने दिवाली के मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दिवाली अपनी मानवीयता को पूरे गौरव से रोशन करें। सद्गुरु ने कहा, ”इस दीवाली पर मानवता को अपनी पूरी गरिमा में उजागर कीजिए। प्रेम व आशीर्वाद।”
टिप्पणियाँ