प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान 12 लाख दीये जलाए गए हैं, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। दीयों की गिनती के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंची है। बताया जा रहा है कि 32 टीमों ने मिलकर 12 लाख दीयों को जलाया है। इनमें से रामजन्म भूमि परिसर में 51 हजार दीए और 9 लाख दीए राम की पैड़ी में जलाए गए हैं। इसके अलावा बाकी अयोध्या में तीन लाख दीए जलाए गए हैं।
दीपोत्सव के दौरान सीएम योगी अदित्यनाथ ने कहा कि पिछली दीवाली में हमने कहा था कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर जरूर बनेगा और आप सबके संकल्पों की जीत हुई। यहां श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। अब अयोध्या देश और दुनियाभर की सबसे अच्छी धार्मिक नगरी होगी।
होली तक मिलेगा मुफ्त राशन
सीएम योगी ने कहा कि दीपोत्सव से माध्यम से अयोध्या को नई पहचान दिलवानी है। आज यहां 12 लाख दीये जलाए जा रहे हैं, लेकिन कल हमें याद रखना होगा कि प्रदेश में कोई घर ऐसा न हो, जहां दीवाली का दीपक न जले और मिठाई न पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना संकट से हम डटकर मुकाबला कर रहे हैं। गरीबों के मुफ्त अनाज की योजना नवंबर से बढ़ाकर होली तक कर दी गई है।
टिप्पणियाँ