उत्तराखंड ब्यूरो
उत्तराखंड राज्य सरकार पहाड़ों में मेडिकल सुविधाओं को विस्तार देने जा रही है। 329 नए डॉक्टर्स की भर्ती खोल दी गई है।
उत्तराखंड राज्य सरकार पहाड़ों में मेडिकल सुविधाओं को विस्तार देने जा रही है। 329 नए डॉक्टर्स की भर्ती खोल दी गई है। चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत कहते हैं कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज हो, इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।
श्री रावत ने बताया कि इस समय पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा में नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य चल रहा है। देहरादून, हल्द्वानी (नैनीताल), पौड़ी में मेडिकल कॉलेज है। हरिद्वार में अभी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज है। एक पर और काम शुरू होने वाला है। इसमें कैंसर रिसर्च भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज को हम पहाड़ के अन्य जिलों में खोलने अथवा इन्हें पीपीपी मोड में शुरू करने की कोशिशों में जुटे हैं।
श्री रावत बताते हैं कि चार सरकारी मेडिकल कॉलेज में 329 डॉक्टर्स की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने नियुक्तियों को खोल दिया है। इससे डॉक्टर्स की कमी का संकट दूर होगा। उन्होंने कहा कोविड महामारी के दौरान बहुत कुछ अनुभव हुए हैं। सरकार पहाड़ों पर चिकित्सा व्यवस्था सुधारने में प्रयासरत है।
टिप्पणियाँ