जम्मू-कश्मीर स्थित सांबा जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिए। ये ड्रोन गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे बारी-ब्राह्मण, चिलाद्या और गगवाल इलाकों में एक ही समय पर देखे गए थे।
जम्मू-कश्मीर स्थित सांबा जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिए। ये ड्रोन गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे बारी-ब्राह्मण, चिलाद्या और गगवाल इलाकों में एक ही समय पर देखे गए थे। इसके बाद शुक्रवार की सुबह सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को अभी तक कोई संदिग्ध ड्रोन नहीं मिला है। माना जा रहा है कि फायरिंग के तुरंत बाद ड्रोन पाकिस्तानी सीमा की तरफ लौट गया होगा।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अखनूर सेक्टर के कनाचक इलाके में पुलिस ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। इस ड्रोन से पांच किलो आईईडी भी बरामद हुई थी। ऐसे में सीमा पार से होती ड्रोन गतिविधियों पर खुफिया एजेंसियां पहले ही सतर्क हैं।
टिप्पणियाँ