आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया। इस दौरान 7 स्थानीय नागरिक घायल हुए, जिनका इलाज जारी है। हालांकि हमले में किसी भी जवान को नुकसान नहीं पहुंचा है।
खबरों की मानें तो पिछले दिनों आतंकियों ने पुलवामा के त्राल बस स्टैंड के पास सीआरपीएफ जवानों के नाका पार्टी को निशाना बनाकर हमला किया। लेकिन ग्रेनेड सीआरपीएफ जवानों से थोड़ी दूर सड़क पर ही फट गया। इस दौरान सात स्थानीय लोग चपेट में आकर घायल हो गए। वहीं हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। हमले के बाद पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों द्वारा घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इससे बौखलाए आतंकी संगठन सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों को निशाना बना रहे हैं। गत शनिवार की रात भी राजौरी में एक महिला सरपंच के घर के बाहर विस्फोट की घटना हुई थी। माना जा रहा है कि इस घटना को आतंकी संगठनों ने अंजाम दिया था। हालांकि अभी पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।
web desk
टिप्पणियाँ