मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 500 बिस्तरों वाले अटल बिहारी वाजपेयी कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अस्पताल में कोरोना मरीजों को आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन से लेकर दवा और खाने-पीने तक सारी सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 अप्रैल को लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस कोविड-19 अस्पताल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और सेना ने मिलकर तैयार किया है।
उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में अस्पताल में 250 बेड उपलब्ध होंगे। इनमें 150 बेड आईसीयू और ऑक्सीजन सुविधा वाले 100 आईसोलेशन बेड होंगे। कुल मिलाकर अस्पताल में 350 बेड ऑक्सीजन सुविधा से युक्त होंगे। इस 500 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल में डीआरडीओ सैन्य बल चिकित्सा सेवा के पैरामेडिकल कर्मचारियों तथा चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती करेगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस अस्पताल में मरीजों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यहां तक कि मरीजों को भोजन भी मुफ्त दिया जाएगा।
web desk
टिप्पणियाँ