web desk
आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल का भरोसा दिल्ली सरकार से उठा चुका है। दिल्ली के सबसे वरिष्ठ विधायक शोएब इकबाल ने वीडियो जारी कर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों और ध्वस्त होती स्वास्थ्य सेवाओं के बीच दिल्ली सरकार को उनके ही एक विधायक ने तगड़ा झटका दिया है। विधायक शोएब इकबाल ने हाईकोर्ट से अपील की है कि दिल्ली में अव्यवस्था फैल गई है और यहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
दिल्ली के मटियामहल से विधायक शोएब इकबाल ने दिल्ली की मौजूदा स्थिति को देखकर यह बात कही है। उनकी शिकायत है कि दिल्ली में मरीजों को न दवा मिल रही है और न ही अस्पताल व ऑक्सीजन। किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही और लोगों की जानें जा रही हैं। उनका कहना है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए ताकि कोरोना को काबू किया जा सके। यदि ऐसा नहीं हुआ तो दिल्ली की स्थिति बहुत खराब हो जाएगी। सड़कों पर लाशें बिछ जाएंगी। इसलिए मेरी दिल्ली हाईकोर्ट से अपील है कि जल्द से जल्द दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाए जाए
टिप्पणियाँ