पाकिस्तान में एक फर्जी मौलाना और गार्मेंट फैक्टरी के एक कर्मचारी की कारस्तानी का खामियाजा फैजान नामक एक व्यक्ति पर भारी पड़ गया। उस पर ईशनिंदा और मस्जिद में घुसकर मजहबी किताब फाड़ने का आरोप लगाकर ऐसा माहौल तैयार किया गया कि पगलाई भीड़ उस पर टूट पड़ी। उसकी इतनी बुरी तरह पिटाई की गई कि गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है
घटना पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची की है। फैजान वहां की जेबी गार्मेंट फैक्ट्री में काम करता है। अस्पताल में भर्ती फैजान द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक, उसका पिछले सात महीने से पत्नी से विवाद चल रहा है। दुआ-तावीज के जरिए उसने अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश की। इसके लिए वह अपने एक सहकर्मी के जरिए एक मौलाना के पास गया। फैजान का कहना है कि उक्त मौलाना ने उसके सारे पैसे ऐंठ लिए, पर पति-पत्नी का विवाद नहीं सुलझा। पत्नी आज भी मायके में ही रह रही है।
दुआ-तावीज में सारे पैसे खत्म होने और पत्नी के घर नहीं लौटने की वजह से वह परेशान सा रहने लगा। वह कहता है कि उसे रातों को नींद भी नहीं आती। उसकी हालत देख कर एक दिन उसके सहकर्मी साथी ने उसे फिर एक अन्य मौलाना के पास चलने की सलाह दी। फैजान ने बताया कि उसने मौलाना के पास जाने के लिए यह कहते हुए मना कर दिया कि वह केवल ठगते हैं।
काम नहीं करते। उसका अब मौलानाओं पर से विश्वास उठ गया। मगर उक्त सहकर्मी ने उसकी इस बात को तोड़-मरोड़ कर इस तरह प्रचारित कर दिया लोग भड़क गए। फैजान का आरोप है कि उक्त सहकर्मीं ने मस्जिद में मजहबी किताब फाड़ने की झूठी अफवाह फैला दी। मौलाना को भी बुरा-भला कहने की बात लोगों को बताई। इसका असर यह हुआ कि पांच मार्च को पगलाई भीड़ जेबी गार्मेंट फैक्टी के बंद गेट लांघ कर अंदर घुस आई। फिर उस पर लाथ-घूंसों की बारिश शुरू हो गई। जब तक उसकी अंदर पिटाई होती रही, बाहर लोग ‘गेट खोलो’ और ‘वाह सहाबा वाह’ के नारे लगाते रहे। पिटाई की वजह से फैजान के नाक, मुंह से खून के बहने लगा तो भीड़ वहां से सरक गई।
फैजान द्वारा पुलिस को दिए बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी चल रहा है। जिसमें वह कहता सुनाई दे रहा है कि वह भी कलमा,नबी, खुदा पर यकीन रखता है। उसने केवल मौलाना पर यकीन नहीं होने की बात कही थी। वह भी इसलिए कि उसके सारे पैसे ऐंठने के बावजूद मौलाना ने उसका काम नहीं किया। अलग बात है कि भीड़ में से किसी ने भी सचाई जानने की कोशिश नहीं की और सहकर्मी के बहकावे में आकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जेबी गार्मेंट फैक्ट्री पर धावा बोलती भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है।
टिप्पणियाँ