मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर गांव में महावीरी झंडा जुलूस पर 31 जुलाई की देर रात हमला हुआ। जुलूस पर भाई जान की मस्जिद की छत से पत्थरबाज़ी की गई। इस अप्रत्याशित हमले से जुलूस में शामिल लोगों के साथ-साथ थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मीनापुर के राजेपुर ओपी थाना क्षेत्र की है।
बिहार में श्रावण मास में हिंदू लोग अपने कुलदेवी और देवता की पूजा करते हैं। कुछ स्थानों पर जुलूस भी निकाला जाता है। यहां भी परंपरा के अनुसार हिंदू समुदाय द्वारा महावीरी झंडा का जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस जब मीनापुर स्थित मस्जिद के पास पहुंचा, तभी मस्जिद की छत से अचानक पत्थरबाज़ी शुरू हो गई।
इस हमले से अफरा- तफरी मच गई। स्थानीय थाना प्रभारी राधेश्याम ने स्थिति संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन खुद पत्थरबाज़ी की चपेट में आकर घायल हो गए। उनके साथ कई अन्य पुलिसकर्मी और आम नागरिक भी जख्मी हुए। घटना की सूचना प्राप्त होते ही जिले की पुलिस व्यवस्था अलर्ट मोड में आ गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया। और इलाके को पुलिस छावनी के रूप में बदल दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक की। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती है। माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि जुलूस पर हमला करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर ली गई है। अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे पूछताछ जारी है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है।
टिप्पणियाँ