देहरादून : देवभूमि उत्तराखंड में हरिद्वार छोड़कर 12 जिलों में पंचायत चुनाव का पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होने जा रहा है। जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयार कर ली है।
पहले चरण के चुनाव प्रचार प्रसार का शोर 22 जुलाई शाम 5 बजे थम गया है । पहले चरण के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि 21 जुलाई को आठ पोलिंग पार्टी अपने गंतव्य पहुंच चुकी है । वही 22 जुलाई को 497 पोलिंग पार्टी रवाना हो चुकी है और बाकी श्रेष्ठ 5318 पोलिंग पार्टी कल अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 2247 , प्रधान पद के लिए 9731 , सदस्य क्षेत्र पंचायत 4980, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 871 उम्मीदवार प्रथम चरण में अपनी किस्मत अजमाएंगे । इसके साथ राज्य निर्वाचन आयोग की प्रदेश के 12 जिलों के जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और एसएसपी के साथ व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित हो चुकी है । बैठक में आपदा की स्थिति में विकल्पिक रास्तों की जरूरत, जेसीबी मशीनो की तैनाती, लैंडस्लाइड होने पर पोलिंग पार्टी के लिए सड़क पार गाड़ियों की व्यवस्था को सुनिश्चित रखने के बारे में चर्चा की गई है। वही मानसून के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियों को बारिश से बचने के लिए सामग्री भी दी गई है। प्रदेश के संवेदनशील इलाकों में SDRF , NDRF और DDRF की तैनाती की गई है । उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता है कि सभी पोलिंग पार्टी अपने गंतव्य में पहुंचकर चुनाव पारदर्शिता और सुरक्षित तौर में कराने के लिए प्रतिबद्ध है ।
पहाड़ के ग्रामों में रौनक
आमतौर पर सूने सूने से रहने वाले देवभूमि उत्तराखंड के गांवों में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर रौनक है। रिश्ते नातेदारों के चुनाव में प्रत्याशी बनने की वजह से लोग वोट डालने के लिए परिवार सहित ग्रामों में पहुंचे हैं। गांवों में ऐसा उत्साह लोकसभा विधानसभा चुनाव में भी देखने को नहीं मिलता। महानगरों ,नगरों में नौकरी के लिए गए लोगों ने छुट्टी लेकर अपने मूल निवास की तरफ रुख किया है।ये ग्राम सरकार बनाए जाने की दिशा में शुभ संकेत है।
टिप्पणियाँ