लखनऊ के सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डा. राजेश्वर सिंह ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कन्वर्जन रोकने के लिए और कड़े कानून बनाने की मांग की है। डा. राजेश्वर सिंह ने कहा कि कन्वर्जन देश की एकता, अखंडता और हिंदू लड़कियों की अस्मिता के खिलाफ एक सुनियोजित षड्यंत्र बन चुका है। कथित सेक्युलर पार्टियां, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाले लोग इस गंभीर मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। वोट बैंक की राजनीति के चलते कुछ राजनीतिक दल ऐसे गंभीर मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
डा. राजेश्वर सिंह कहा कि छांगुर ने अब तक बड़े पैमाने पर हिंदू लड़कियों का कन्वर्जन कराया है। छांगुर ने जाति के आधार पर लड़कियों की कीमत तय कर रखी थी। इसी के साथ ही आगरा जनपद में दो सगी बहनों के लापता होने के बाद जब प्रकरण का खुलासा हुआ तो इसमें भी कन्वर्जन का मामला पाया गया। यूपी पुलिस ने इन दोनों सगी बहनों को कोलकाता से मुक्त कराया गया। इस कन्वर्जन के मामले में 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि लव जिहाद, समाज की एक भयावह सच्चाई है। इस प्रकार के कई गिरोह कन्वर्जन करा रहे हैं। इसके साथ ही हिन्दू लड़कियों को कट्टरपंथी संगठनों में आतंक की ट्रेनिंग लेने के लिए विवश कर रहे हैं। यह गंभीर अपराध है। कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें प्रलोभन देकर या फिर बलपूर्वक कन्वर्जन करा रही हैं। उन्होंने मांग की है कि आतंकी संगठनों से जुड़े कन्वर्जन मामलों में आजीवन कारावास का प्रावधान किया जाए।
टिप्पणियाँ