भारत

1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के ये 4 नियम, बैलेंस चेक और ऑटो पे पर लगेगी लिमिट

बैलेंस चेक करने की लिमिट तय कर दी गई है। अब UPI यूजर्स एक दिन में ऐप पर सिर्फ 50 बार ही अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे.

Published by
WEB DESK

New Rule of UPI: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोशन ऑफ इंडिया (NPCI) 1 अगस्त से UPI पेमेंट्स से जुड़े नियम लागू करेगा। इससे UPI सिस्टम पहले से अधिक तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद होगा। हम जानते हैं कि जब से UPI का चलन बढ़ा तब से लोगों ने कैश रखना छोड़ दिया है। आज हमारे सारे काम पेटीएम और गूगल पे के जरिए हो जाते हैं। सामान खरीदने जाओ तो कैश की जगह फौरन पेटीएम या गूगल पे से हम पेमेंट कर देते हैं। UPI(Unified Payments Interface) सुविधा ने पान के खोखे से लेकर, चाय के ठेले और बड़े-बड़े मॉल तक हर  जगह हमें बिना कैश लेकर जाने की आदत डाल दी है। नए नियमों का मकसद UPI सर्वर पर लोड को कम करना है। आइये जानते हैं कि NPCI के 1 अगस्त से नये नियम लागू होंगे तो उसका आप पर क्या असर पड़ेगा।

1-बैलेंस चेक करने की लिमिट तय कर दी गई है। अब UPI यूजर्स एक दिन में ऐप पर सिर्फ 50 बार ही अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे. इससे सिस्टम स्लो होने से बचेगा।
2.आपका मोबाइल नंबर किस बैंक अकाउंट से लिंक है। इस जानकारी को अब यूजर दिन में केवल 25 बार ही चेक कर पाएंगे.
3. ऑटो पेमेंट के लिए टाइम स्लॉट फिक्स तय कर दिया गया है। UPI के जरिए अब सब्सक्रिप्शन-बेस्ड ऑटो डेबिट जैसे कि नेटफ्लिक्स या SIP आदि सिर्फ नॉन-पीक टाइम में ही प्रोसेस होंगे। यानी सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद।
4.अगर कोई पेमेंट अटका हुआ है तो अब आप दिन में सिर्फ तीन बार ही उसका स्टेटस चेक कर पाएंगे। चेक करने के बीच 90 सेकंड का गैप रखना होगा।

Share
Leave a Comment