भारत

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा-पाइपों में भरा है RDX, धमाके होंगे

स्वर्ण मंदिर के आसपास पंजाब पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ को भी तैनात किया गया। पूरे इलाके में डॉग और बम स्क्वायड भी तैनात कर दिए गए हैं।

Published by
WEB DESK

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लगातार तीसरे दिन स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की ऐसी धमकी मिली है। धमकी इमेल के जरिए दी गई है। यह ईमेल एसजीपीसी के प्रबंधकों को भेजा गया है। इसके बाद श्री हरिमंदिर साहिब परिसर और उसके आसपास पुलिस की ओर से सुरक्षा पहले से अधिक बढ़ा दी गई है। अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी स्वर्ण मंदिर के आसपास कर दी गई है।

RDX से धमाके करने की मिली धमकी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसजीपीसी को बुधवार को फिर से एक ईमेल मिला। जिसमें स्वर्ण मंदिर के आसपास की पाइपों में आरडीएक्स भरे होने और धमाके होने की धमकी लिखी गई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह का कहना है कि सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। साइबर सेल की ओर से ईमेल की जांच की जा रही है। जल्द ही शरारती तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वहीं, लगातार धमकियों के बाद स्वर्ण मंदिर जाने वाले हर एक रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। स्वर्ण मंदिर के आसपास पंजाब पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ को भी तैनात किया गया। पूरे इलाके में डॉग और बम स्क्वायड भी तैनात कर दिए गए हैं।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैंबर कुलवंत सिंह मनन का कहना है कि आर.डी.एक्स. से श्री दरबार साहिब को उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल में समय के साथ सतर्क रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे धमकी भरे ई-मेल से डर का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का कहना है कि बहुत जल्द ही धमकी देने वाले आरोपियों को बेनकाब किया जाएगा।

Share
Leave a Comment