Bihar Voter List Verification: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) अभियान चला रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि मतदाता सूची को पूरी तरह से सही और अद्यतन किया जाए ताकि किसी भी गलत या अपात्र नाम को सूची से हटाया जा सके और कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं।
चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य में कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 6.60 करोड़ (83.66%) लोगों ने अब तक गणना फॉर्म भरकर जमा कर दिए हैं। इसका मतलब है कि केवल 11.82% यानी लगभग 93 लाख मतदाताओं के फॉर्म भरने की प्रक्रिया अभी बाकी है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख में 11 दिन बचे हैं, बाकी लोग भी जल्द फॉर्म जमा कर सकते हैं। बिहार में मतदाता सूची की जांच के दौरान अब तक 35.69 लाख नाम हटाए गए, जिनमें 12.55 लाख लोग मृत पाए गए। 17.37 लाख (2.2%) लोग स्थायी रूप से बिहार से बाहर चले गए। 5.76 लाख (0.73%) लोगों के नाम दो या ज्यादा जगहों पर दर्ज हैं। यह आंकड़ा अंतिम नहीं है, क्योंकि फॉर्म भरने की प्रक्रिया अभी जारी है और यह संख्या आगे बढ़ सकती है।
चुनाव आयोग की तैयारियाँ
1 लाख बीएलओ (Booth Level Officer) घर-घर जाकर जानकारी जुटा रहे हैं। उन्हें 1.5 लाख बीएलए (Booth Level Agent) मदद कर रहे हैं। हर बीएलए रोजाना 50 फॉर्म की जांच कर रहा है।
शहरी इलाकों में खास व्यवस्था
राज्य के 261 नगर निकायों के 5,683 वार्डों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि शहर के लोग भी आसानी से फॉर्म भरकर अपने नाम सही करवा सकें।
यह भी पढ़ें-
Voter Verification: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: पूरे देश में लागू होगा SIR
बाहर गए लोगों के लिए सुविधा- जो मतदाता फिलहाल बिहार से बाहर हैं, उन्हें फॉर्म भरने के लिए अखबारों में विज्ञापन, फोन कॉल, और डिजिटल माध्यमों से प्रेरित किया जा रहा है। वे लोग अपने मोबाइल से भी फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने वेबसाइट https://voters.eci.gov.in और मोबाइल ऐप “ECINET” की सुविधा दी है। मतदाता चाहे तो यह फॉर्म व्हाट्सऐप या अन्य डिजिटल माध्यम से अपने क्षेत्र के बीएलओ को भेज सकते हैं। चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में ईसीआईनेट (ECINET) नाम का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है। यह प्लेटफॉर्म पहले के 40 अलग-अलग ईसीआई एप्लिकेशन को मिलाकर एकीकृत रूप में बनाया गया है। अब तक इस प्लेटफॉर्म पर 5.74 करोड़ फॉर्म अपलोड किए जा चुके हैं। यह प्लेटफॉर्म बिहार में चल रहे इस विशेष अभियान के सभी पहलुओं को कवर करता है और यह सुचारु रूप से कार्य कर रहा है।
टिप्पणियाँ