भारत

अब मुंबई से अहमदाबाद के बीच नहीं चलेगी बुलेट ट्रेन? पीआईबी फैक्ट चेक में सामने आया सच

अब मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन नहीं, वंदे भारत चलेगी? जानिये क्या है इस खबर की सच्चाई

Published by
सुनीता मिश्रा

एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली। वह यह थी कि रेल मंत्रालय ने बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन नहीं, बल्कि स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स में ऐसा दावा किया गया। सरकार ने इन दावों का खंडन किया है। पीआईबी ने लोगों को भ्रमित करने वाली रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया के दावों को भ्रामक बताया है। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने सोमवार (14 जुलाई) को एक्स पर ‘मुंबई-अहमदाबाद रूट पर जापानी बुलेट ट्रेन नहीं चलने का दावा भ्रामक है’ शीर्षक के साथ फर्जी दावे करने वाली मीडिया रिपोर्ट्स का स्क्रीनशॉट साझा किया।

पीआईबी के अनुसार, रेल मंत्रालय ने इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया है। मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बुलेट ट्रेन का कार्य निर्धारित योजना के अनुसार प्रगति पर है। भारत और जापान के बीच हुई रणनीतिक साझेदारी के तहत जापान सरकार ने भारत में इस कॉरिडोर के लिए अगली पीढ़ी की E10 शिंकानसेन ट्रेनों की शुरुआत करने का निर्णय लिया है।

पीआईबी फैक्ट चेक की तरफ से यह भी कहा गया है कि E10 को भारत और जापान में एक साथ शुरू किया जाएगा। यह पूरा 508 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर जापानी शिंकानसेन तकनीक से विकसित किया जा रहा है, जो गति, सुरक्षा और विश्वसनीयता के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगा। यह भारत और जापान के बीच गहरे रणनीतिक और तकनीकी सहयोग को दर्शाता है।

 

Share
Leave a Comment

Recent News