पिछले दिनों कर्नाटक पुलिस ने टीवी शोज को लेकर दूरदर्शन के दो पत्रकारों-अशोक श्रीवास्तव और प्रखर श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर राष्ट्रवादी पत्रकारों ने कई सवाल उठाये और इस कार्रवाई की निंदा की थी। साथ ही कांग्रेस पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का आरोप लगाया था। पांचजन्य ‘के टू द प्वॉइंट’ शो में दूरदर्शन के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव आये और उन्होंने वो सच बताया जिसके कारण उनके खिलाफ एफआईआर हुई और उनकी आवाज को चुप कराने की कोशिश की गई।
टिप्पणियाँ