उत्तराखंड

उत्तराखंड: रामनगर रेलवे की जमीन पर बनी अवैध मजार ध्वस्त, चला बुलडोजर

कॉर्बेट सिटी रामनगर लूटाबड़ गाँव के पास रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए पीरबाबा के नकली मज़ार को रेलवे प्रशासन और ज़िला प्रशासन ने मिलकर हटा दिया।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

कॉर्बेट सिटी रामनगर। लूटाबड़ गांव के पास रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई मजार को रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन ने मिलकर हटा दिया। इस अवैध मजहबी स्थल को हटाने के लिए रेलवे प्रशासन ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर सहयोग मांगा था।

उप-जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने पुलिस प्रशासन और रेलवे पुलिस बल की टीम के साथ अवैध मजार को ध्वस्त करने की कार्रवाई पूरी की। मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अभियंता अखिलेश कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह अतिक्रमण की जद में थी, पूर्व में नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण ध्वस्त करने को कहा गया था। निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण न हटाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई, जिसमें जिला प्रशासन ने सहयोग किया। उन्होंने बताया कि उक्त अवैध धार्मिक संरचना के कारण लोगों की आवाजाही में समस्या उत्पन्न हो रही थी।

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सरकार की स्पष्ट नीति है कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया जाना है और इसी क्रम में उक्त मजहबी संरचना को हटाया गया है। उत्तराखंड में धामी सरकार अब तक ऐसी 538 अवैध कब्रों को हटा चुकी है। राज्य में अभी भी सैकड़ों अवैध कब्रें हैं जो सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नीयत से बनाई गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके और हरी-नीली चादरें बिछाकर मजहबी धंधे का खेल बंद किया जाएगा। धामी ने फर्जी बाबाओं को बेनकाब करने के लिए एक नया अभियान भी शुरू किया है।

 

Share
Leave a Comment