भारत

फ्री इलाज के लिए बनवाएं आयुष्मान कार्ड, जानें जरूरी डाक्यूमेंट्स और पूरा प्रोसेस

आयुष्मान भारत योजना, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) भी कहा जाता है, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है।

Published by
Mahak Singh

भारत सरकार ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाकर कोई भी पात्र व्यक्ति सालाना 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में करवा सकता है। अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान तरीके से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना क्या है ?

आयुष्मान भारत योजना, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) भी कहा जाता है, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य देश के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा देना है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी और चयनित निजी अस्पतालों में मिल सकता है। आयुष्मान भारत योजना के लाभ- देशभर के सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा। परिवार के हर सदस्य को हर साल 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त। अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद की जरूरी जांचें भी मुफ्त होती हैं। इलाज के दौरान दवाइयां, ऑपरेशन, ICU, और अन्य जरूरी सेवाएं भी फ्री मिलती हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती के समय कोई पैसे नहीं देने होते, यानी कैशलेस इलाज होता है। इस योजना का फायदा उन्हें मिलेगा जो गरीब हैं और जिनका नाम 2011 की सरकारी पात्रता सूची (SECC) में दर्ज है। इसके अलावा जिनके पास नीचे दिए गए दस्तावेज हैं, वे पात्र हो सकते हैं-राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पात्रता सूची में नाम। आप अपनी पात्रता को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए https://mera.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP से लॉगिन करें। आवश्यक दस्तावेज- आधार कार्ड, राशन कार्ड या मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, पता प्रमाण (जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड आदि)। आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया-

ऑनलाइन- सबसे पहले mera.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाएं। Am I Eligible” पर क्लिक करें। अपना मोबाइल नंबर डालो और OTP से लॉगिन करें। अगर नाम लिस्ट में है, तो जरूरी कागज़ लेकर फॉर्म भरें। कार्ड वेरिफिकेशन के बाद कुछ ही दिनों में आपको आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें-

आधार कार्ड में नाम, पता और फोटो कैसे बदलें? जानिए पूरी प्रक्रिया

जन सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से- अपने नजदीकी CSC (जन सेवा केंद्र) पर जाएँ। वहाँ ऑपरेटर से कहें कि वह PMJAY की सूची में आपका नाम चेक करे। नाम मिलने पर जरूरी कागजात दें और फॉर्म भरें। आपकी बायोमेट्रिक जानकारी (उंगलियों के निशान और फोटो) ली जाएगी। कुछ दिनों बाद आपका आयुष्मान कार्ड तैयार हो जाएगा। एक बार कार्ड बन जाने के बाद आप देश के किसी भी राज्य में सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं। अस्पतालों की सूची PMJAY वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर देखी जा सकती है। इलाज के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा। सब खर्च सरकार उठाएगी।

Share
Leave a Comment