भारत ने चाहे पाकिस्तान को आतंकी हरकत को युद्ध मानने की चेतावनी दे रखी है परन्तु जिन्ना का दहशतगर्द देश अपनी हरकतों से बाज आ नहीं रहा। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक खुफिया सूचना के आधार पर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है।
पाकिस्तान में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के ऑपरेटिव हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा द्वारा भेजे गये हथियार और विस्फोटक एजीटीएफ ने बरामद कर लिये हैं। खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एजीटीएफ की टीमों ने गुरदासपुर के जंगल क्षेत्र से दो एके-47 राइफलें, इसके 16 कारतूस, दो मैगजीन और दो पी-86 हैंड ग्रेनेड बरामद किए।
यह हथियारों की खेप रिंदा के सहयोगियों तक पहुंचने से पहले ही पकड़ ली गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह खेप पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और रिंदा द्वारा भारत में भेजी गई थी। इसका उद्देश्य पंजाब में कई स्थानों पर आतंकी हमले कर राज्य की शांति भंग करना था।
इस संबंध में थाना पुराना शाला, गुरदासपुर में विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब इस मामले में रिंदा के सहयोगियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच कर रही है।
दूसरी ओर पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की भाभी लवजीत कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लवजीत कौर अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पहुंची थी। लवजीत कौर ऑस्ट्रेलिया में रह रही थी और कुछ दिन पहले ही भारत वापस आई थी। वह ऑस्ट्रेलिया वापस जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंची थी। लवजीत कौर के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में एलओसी जारी हो चुका है, जिसके चलते पुलिस ने उसे एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया और बटाला पुलिस के हवाले कर दिया है।
Leave a Comment