प्रतीकात्मक तस्वीर
नैनीताल जिले के कॉर्बेट सिटी रामनगर में एक साल पहले करवाए गए प्रशासनिक सर्वे में 8 अवैध मदरसे चिन्हित किए गए थे, जिन्हें प्रशासन की टीम ने बंद करवा दिया गया था लेकिन सीएम पोर्टल पर की गई एक शिकायत के बाद पुनः सर्वे करवाया गया तब चौंकाने वाले परिणाम सामने आए। सर्वे में अवैध रूप से संचालित 9 और मदरसे सामने आए जिन्हें प्रशासन ने पिछले दिनों की गई अपनी कारवाई में सील कर दिया गया है।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अवैध मदरसों के सील किए जाने की संख्या 17 बताई है, उनके मुताबिक अवैध रूप से संचालित पूर्व में 8 बाद में पुनः सर्वे कराए जाने पर 9 यानि कुल 17 मदरसे बंद कराए गए है। मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर परगना क्षेत्र में मदरसा अनबार उल कुरान, मदरसा गुलशन नूरी मस्जिद, मदरसा नासिर उल उलूम, मदरसा इस्लामिया अरबिया, मदरसा गुलशन ए बगदाद, मदरसा दारुल उलूम गुलशन रजा, मदरसा मुफ्ती आजम ए हिंद, मदरसा इमाम अहमद रजा, मदरसा फ़ैजाने रजा आरियली, मदरसा दारुल उलूम बिस्तिया मनिहार, मदरसा दारुल रजा उलूम छप्परवाल , मदरसा बनातुल उलूम खताड़ी, मदरसा गुलशन अजीजिया, मदरसा फ़ैजानी आला हजरत चांद मियां, मदरसा तुल मदीना हुसैन, मदरसा अरबिया शिफा उलूम, मदरसा मिफतुल उलूम को सील किया गया है।
एसडीएम प्रमोद कुमारन बताया कि सरकार के निर्देशों के तहत इन मदरसों को अपनी मान्यता संबंधी और अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा गया था जिन्हें ये तय सीमा पर दिखा नहीं पाए लिहाजा इन्हें सील कर दिया गया है। हमने बच्चों के अभिभावकों को कहा कि वे अपने बच्चों को पंजीकृत शिक्षा संस्थानों में पढ़ाए,सरकारी स्कूलों में दाखिला कराए,प्रशासन इसमें सहायता भी करेगा। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के लिए उन्हें पंजीकृत संस्थानों में ही पढ़ाई कराएंगे तो ये उनके बच्चे के भविष्य के लिए अच्छा रहेगा।
उधर शासन में अल्पसंख्यक सचिव डा पराग मधुकर धकाते ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन स्तर पर पंजीकृत मदरसों की व्यापक जांच पड़ताल के लिए भी एक गाइडलाइन तैयार कर रही है। गैर-पंजीकृत मदरसे या इस्लामिक शिक्षण संस्थान नहीं चलने दिए जाएंगे। जो पंजीकृत मदरसे राष्ट्रीय पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाएंगे वो भी बंद कराए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में 552 पंजीकृत मदरसे है जिनमें 80 हजार से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं। जबकि अवैध मदरसों की संख्या 500 से अधिक थी, जिनमें से धामी सरकार ने 237 अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें बंद करवा दिया है।
Leave a Comment