उत्तराखंड

कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 : गुंजी पहुंचा पहला जत्था, कल करेगा तिब्बत में प्रवेश

कोविड के बाद पहली कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का जत्था गुंजी पहुंचा, एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोगों ने किया भव्य स्वागत।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

उत्तराखंड ब्यूरो । धारचूला (पिथौरागढ़) कोविड काल के बाद पुनः शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था कल तिब्बत में प्रवेश करेगा। सीमांत वाइब्रेट विलेज गुंजी पहुंचे इस दल का भारत तिब्बत सीमा पुलिस,स्थानीय निवासियों और कुमायूं मंडल विकास निगम के स्टाफ ने स्वागत किया।

कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 के लिए धामी सरकार ने एसडीआरएफ को विशेष रूप से गुंजी में नियुक्त किया  है ।व्यास घाटी की श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने हेतु एसडीआरएफ उत्तराखंड की टीम को आधुनिक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तैनात किया गया है।

टीम के सदस्य जत्थे के साथ साथ लीपू पास दर्रे तक जाएंगे और तीर्थयात्रियों को तिब्बत सीमा में प्रवेश करवाएंगे। गुंजी पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने परंपरागत रीति रिवाज के साथ तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया।

Share
Leave a Comment