भारत

मुहर्रम जुलूस हिंसा: बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश में हत्या और बवाल

मुहर्रम जुलूस 2025 के दौरान बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और यूपी में हिंसा की घटनाएं। मोतिहारी में अजय यादव की हत्या, शहडोल और चुरू में भी हत्याएं। पुलिस पर हमले और झंडा जलाने की घटनाओं ने बढ़ाया तनाव।

Published by
Kuldeep Singh

मुहर्रम के जुलूस के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। मध्य प्रदेश से लेकर बिहार और राजस्थान से लेकर यूपी तक हर जगह एक सोच कानून व्यवस्था को चुनौती देती दिख रही है। देश के कई राज्यों में ताजिया निकालने के दौरान बेरहमी से हत्या की वारदातों को अंजाम दिया गया। ताजा मामला बिहार के मोतिहारी जिले का है, जहां अजय यादव (32) नाम के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, ये वारदात जिले के अंतर्गत आने वाले मेहसी के कोठिया हरेराम पंचायत के अंतर्गत ककट्टी बाजार की है। जहां, पुरानी रंजिश के चलते साजिश के तहत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घेरकर तलवार से अजय यादव की हत्या कर दी। इसके अलावा दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

मृतक के भाई ने किया खुलासा

मृतक अजय यादव के भाई ने आरोप लगाया कि पुराने विवाद को लेकर कुछ लोगों ने भैया पर हमला कर दिया। उनके सिर के पीछे तलवार से मारा था। इसके बाद गांव का ही निजामुल आया और उन्हें उठा लिया, जब विरोध किया तो मुझे भी मारा। चार-पांच लोगों ने एक साथ मिलकर भाई पर हमला किया था। इस हमले में नवल किशोर यादव और एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

राजस्थान में नाबालिग की हत्या

ऐसी ही वारदाता मुहर्रम के जुलूस के दौरान राजस्थान के चुरू में हुई, जहां ताजिया देखकर लौट रहे 17 वर्षीय शाहरुख की रविवार को 10-15 हमलावरों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 10-15 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। मृतक शाहरुख गौरी कालोनी का रहने वाला था।

मध्य प्रदेश के शहडोल में हत्या और कई जिलों में बवाल

ऐसा ही हाल मध्य प्रदेश का है। जहां रीवा संभाग के अंतर्गत आने वाले शहडोल जिले में मुहर्रम के लंगर के दौरान झगड़ा हो गया और फिर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा शाजापुर में भी ताजिया के दौरान ही दो गुटों में झड़प हुई। पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा। राजगढ़ में तो कट्टरपंथी मानसिकता से सने लोगों ने पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस की गाड़ियों को फूंक दिया गया। ऐसे ही उज्जैन में पुलिस के बैरिके़ड को तोड़ने की कोशिश की गई। वो तो समय रहते पुलिस ने लाठी चार्ज की तो ये पीछे हटे। वहीं रतलाम जिले में मुसलमानों के द्वारा मोहर्रम जुलूस के दौरान झंडा जलाने की खबर के बाद हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किया।

Share
Leave a Comment