कोलकाता में 25 जून को लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना के मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उसे अनहोनी की आशंका के चलते पैनिक अटैक आया था। इस बात को आरोपी मनोजीत मिश्रा ने भी महसूस किया और उसने पहले इनहेलर दिया और उसके बाद मेरा गैंगरेप किया।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी मनोजीत मिश्रा ने अटैक आने पर अपने साथियों से इनहेलर मंगवाया। इसके बाद उसने पीड़िता को इनहेलर दिया, जब पीड़िता को सांस लेने हो रही दिक्कत कम हो गई तो वो वहां से भागने की कोशिश करने लगती है। लेकिन, कॉलेज का मेन गेट बंद होने के कारण वो भाग नहीं सकी।
घसीटकर गार्ड रूम में ले गए और गैंगरेप किया
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि तीनों आरोपी उसे घसीटकर गार्ड के रुम में ले गए और फिर सबसे पहले मनोजीत मिश्रा ने मेरा रेप किया और बाकी के दो आरोपी प्रमित मुखर्जी और जैब अहमद रेप का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। 24 साल की पीड़िता ने पुलिस को बताया, “मैंने उन्हें बार-बार मना किया, लड़ाई की और उन्हें धक्का भी दिया। मैं रो रही थी, उनके पैरों में गिर पड़ी कि मुझे जाने दो, लेकिन वो नहीं मानें। उन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती की। मुझे पैनिक अटैक आया तो मैंने कहा कि मुझे अस्पताल पहुंचा दो या मेरे लिए इनहेलर मंगा दो। इनहेलर मिलने के बाद मैंने राहत की सांस ली और फिर वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन कॉलेज का मेन गेट बंद था और गार्ड भी मेरी मदद नहीं कर सका।”
इसे भी पढ़ें: लव जिहाद: सेराज ने सोनू बनकर हिंदू युवती को फंसाया, लिव-इन के बाद दी श्रद्धा जैसी धमकी
CCTV फुटेज में देखे गए थे तीनों दरिंदे
गौरतलब है कि बीते दिनों पुलिस लॉ कॉलेज का सीसीटीवी फुटेज भी मिला था। इसमें तीनों आरोपियों को देखा गया था। 25 जून की दोपहर 3:30 बजे से रात 10:50 बजे तक की सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता को जबरन कॉलेज के गार्ड रूम में ले जाते हुए देखा गया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में भी यही बात कही थी। सीसीटीवी फुटेज में चारों दरिंदों मनोजीत मिश्रा (31), जैब अहमद (19), और प्रमित मुखोपाध्याय (20)—तथा कॉलेज के सुरक्षाकर्मी पिनाकी बनर्जी (55) की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं।
इसके साथ ही पुलिस को एक आरोपी के पास से डेढ़ मिनट की एक क्लिप भी मिली थी। जिसमें आरोपियों को पीड़िता का रेप करते देखा गया था।
मनोजीत मिश्रा का टीएमसी से कनेक्शन आया सामने
इस बीच गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा का TMC से कनेक्शन सामने आने के बाद ममता सरकार सवालों के कठघरे में है।
नागपुर स्थित राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विद्यापीठ (नागपुर यूनिवर्सिटी) से मॉस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट। बीते एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विशेष रुचि। पत्रकारिता की इस यात्रा की शुरुआत नागपुर नवभारत में इंटर्नशिप से शुरू होती है, तदोपरांत GTPL न्यूज चैनल, लोकमत समाचार, ग्रामसभा मेल, मोबाइल न्यूज 24 और Way2News हैदराबाद के बाद अब पाञ्चजन्य के साथ सफर जारी है।
टिप्पणियाँ