हम सभी के साथ कभी न कभी ऐसा हुआ है जब गलती से मोबाइल से कोई जरूरी फोटो डिलीट हो जाती है। कई बार वो फोटो किसी खास याद को संजोए होती है या फिर किसी ज़रूरी दस्तावेज़ की होती है। ऐसे में सवाल उठता है- क्या डिलीट की गई फोटो वापस लाई जा सकती है? जवाब है – हां, कुछ आसान तरीकों से आप अपनी फोटो को रिकवर कर सकते हैं। आइए जानते हैं डिलीट हुए फोटो को कैसे रिकवर करें-
अगर आप Android फोन इस्तेमाल करते हैं और Google Photos ऐप में बैकअप चालू है, तो आपकी डिलीट की गई फोटो 60 दिन तक ‘Trash’ में रहती है। सबसे पहले Google Photos ऐप खोलें। नीचे दिए गए Library पर क्लिक करें फिर Trash पर जाएं। जिस फोटो को वापस लाना है उसे चुनें। Restore पर टैप करें। फोटो वापस आपकी गैलरी में आ जाएगी। अगर आपने Google Drive, OneDrive या किसी अन्य क्लाउड ऐप में ऑटो-बैकअप ऑन कर रखा है, तो फोटो वहां से भी मिल सकती है। संबंधित क्लाउड ऐप खोलें। ‘Photos’ या ‘Backup’ फोल्डर में जाएं। अपनी फोटो सर्च करें और डाउनलोड करें। अगर फोटो डिलीट होने के बाद बैकअप नहीं था, तब भी कुछ प्रोफेशनल सॉफ़्टवेयर से डाटा रिकवर किया जा सकता है। जैसे- DiskDigger Photo Recovery (Android के लिए)। इन ऐप्स से रिकवरी की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि डिलीट होने के बाद कितनी नई फाइलें सेव हुई हैं।
यह भी पढ़ें-
डिलीट की गई फोटो वापस पाना संभव है, खासकर अगर आपने बैकअप ऑन किया हुआ है या समय रहते रिकवरी की कोशिश की है। आगे से आप Google Photos जैसी ऐप में ऑटो-बैकअप चालू रखें, ताकि फिर कभी ऐसी दिक्कत न हो।
टिप्पणियाँ