अगर आप रोजाना टोल रोड से होकर यात्रा करते हैं या अक्सर लंबी दूरी की ड्राइव पर निकलते हैं, तो टोल टैक्स आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। लेकिन अब Google Maps की एक खास सेटिंग से आप टोल से बचकर वैकल्पिक रास्तों का चुनाव कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपका पैसा बचेगा, बल्कि पेट्रोल की भी बचत होगी।
क्या है Google Maps की यह सुविधा?
Google Maps में एक ‘Avoid Tolls’ नाम की सेटिंग होती है। इसके ज़रिए आप ऐसे रास्तों से बच सकते हैं जहाँ टोल प्लाजा होते हैं। यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो रोज़ाना ऑफिस, बिजनेस या किसी और काम के लिए गाड़ी चलाते हैं। इस सेटिंग का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Maps ऐप खोलें। अब जहां जाना है, उस स्थान का नाम खोज बॉक्स (Search bar) में टाइप करें। जैसे ही मार्ग (रूट) दिखाई दे, दाईं ओर दिए गए तीन बिंदुओं (More) या ‘विकल्प (Options)’ पर टैप करें। इसके बाद ‘मार्ग विकल्प (Route Options)’ में जाएं। वहाँ आपको ‘टोल से बचें (Avoid tolls)’ का विकल्प मिलेगा। उसे सक्रिय (ऑन) कर दें। अब गूगल मैप्स आपको ऐसा मार्ग दिखाएगा जो टोल प्लाजा से नहीं गुजरेगा।
यह भी पढ़ें-
रील्स और शॉर्ट्स का चस्का क्यों लगता है? जानिए इसके पीछे की वजह
टोल रोड का इस्तेमाल न करने से आपको हर यात्रा पर पैसे की बचत होगी। Google Maps अक्सर ऐसे रास्ते दिखाता है जो कम ट्रैफिक वाले और छोटे होते हैं, जिससे गाड़ी कम पेट्रोल खपत करती है। कुछ बिना टोल वाले रास्ते ट्रैफिक से भी बचे रहते हैं, जिससे सफर आरामदायक हो सकता है। हालांकि यह सुविधा फायदेमंद है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है- टोल से बचने के चक्कर में कुछ रास्ते लंबे या समय लेने वाले हो सकते हैं। कुछ शहरों में मुख्य रास्ता टोल रोड ही होता है, इसलिए वहाँ विकल्प कम होते हैं। इस सुविधा का सही तरीके से फायदा उठाने के लिए आपका Google Maps ऐप हमेशा अपडेटेड और नया होना चाहिए।
टिप्पणियाँ