विश्व

मस्क ने ट्रंप के टैक्स बिल को बताया खतरनाक, चेतावनी- ‘लाखों नौकरियां खतरे में’

एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन के नए टैक्स और व्यय बिल को 'विनाशकारी' बताते हुए तीखी आलोचना की है। मस्क का दावा है कि यह बिल लाखों नौकरियों को खत्म करेगा और नवीकरणीय ऊर्जा निवेश को कमजोर करेगा। सीनेट में बिल पर बहस जारी।

Published by
Kuldeep Singh

कभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट का हिस्सा रहे अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने एक बार फिर से राष्ट्रपति पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्रंप प्रशासन के नए टैक्स और व्यय बिल के सीनेट संस्करण को अत्यंत हानिकारक और विनाशकारी बताते हुए इसकी तीखी आलोचना की है। उन्होंने चेतावनी दी कि नया बिल नौकरियों की तबाही लाएगा।

द गॉर्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क का कहना है कि इस बिल से देश में लाखों की संख्या में नौकरियां जाएंगी और ये कदम देश को रणनीतिक रूप से कमजोर बना देगा। एक्स पोस्ट के जरिए उन्होंने ट्रंप प्रशासन पर निशाना साधा और कहा, “यह बिल पुराने उद्योगों को बढ़ावा देता है, जबकि भविष्य के उद्योगों को गंभीर नुकसान पहुंचाता है। इसे पारित करना रिपब्लिकन पार्टी के लिए राजनीतिक आत्महत्या साबित होगा।”

ओपन डिबेट की तैयारी कर रहा ट्रंप प्रशासन

एलन मस्क ने ये टिप्पणी ऐसे वक्त में की है, जब सीनेट 1000 पन्नों वाले इस बिल पर ओपन डिबेट के लिए तैयारी कर रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बिल को पारित करने के लिए 4 जुलाई तक की डेडलाइन तय कर रखी है।

क्यों विरोध कर रहे मस्क

एलन मस्क लगातार इस बिल का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह कानून नवीकरणीय ऊर्जा में अमेरिकी निवेश को कमजोर करेगा। उन्होंने प्रिंसटन विश्वविद्यालय के ऊर्जा विशेषज्ञ जेसी जेनकिंस की टिप्पणियों का समर्थन किया, जिन्होंने कहा कि यह बिल ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक यूटिलिटी, डेटा सेंटर और ऊर्जा-गहन उद्योगों के लिए हानिकारक है। हालांकि, अपने बहुमत के चलते ट्रंप डेमोक्रेट्स के विरोध से तो पार पा सकते हैं, लेकिन खुद रिपब्लिकन पार्टी के ही कुछ सीनेटर उन प्रावनधानों से चिंतित हैं जो कि कर छूट की लागत को पूरा करने के लिए मेडिकेड और खाद्य टिकटों में कटौती करते हैं।

गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्रंप से मनमुटाव के बाद उनके विशेष डोज प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है। तभी सो दोनों के बीच अच्छा खासा मनमुटाव है।

Share
Leave a Comment