हरिद्वार । जिला प्रशासन ने आज सनातन नगरी हरिद्वार से सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल गंगा किनारों से अतिक्रमण करने वाली बस्तियां हटाने के सख्त निर्देश जारी किए थे।
आज सुबह जेसीबी मशीनों के साथ जिला प्रशासन विकास प्राधिकरण नगर निगम के दल ने हर की पैड़ी के सामने लालजी वाला क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई गई झोपड़ियों कच्चे पक्के मकानों को ध्वस्त करना शुरू किया। देर शाम तक ये कार्रवाई जारी रही।
उत्तराखंड : हरिद्वार कांवड़ मेले को लेकर हुई 5 राज्यों की बैठक
जानकारी के मुताबिक बाहरी क्षेत्रों से यहां आकर सैकड़ों की तादात में लोगों ने यहां सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे कर लिए थे।
ये वो क्षेत्र है जहां कुंभ के दौरान अखाड़ों के कैंप लगा करते है। जिला प्रशासन ने कुंभ 2027 और आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशों पर आज अतिक्रमण मुक्त अभियान शुरू कर दिया।
कांवड़ यात्रा: हरिद्वार में 11 से 23 जुलाई के बीच उमड़ेगी भगवा आस्था
हरिद्वार डीएम मयूर दीक्षित के अनुसार सनातन नगरी हरिद्वार में अवैध कब्जे हटाए जा रहे है, पूर्व में यहां मुनादी करवा दी गई थी।
उन्होंने बताया कि कुंभ और कांवड़ यात्रा की दृष्टि से कुंभ क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाना जरूरी है। हरिद्वार कॉरिडोर पर भी काम किया जाना है ,इस लिए ये अभियान तेज किया गया है।
हरिद्वार का सनातन स्वरूप नहीं बिगड़ने देंगे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में शुरू किए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान पर कहा है कि गंगा घाटों के आसपास अवैध कब्जे हो रहे है। जिन्हें हटाया जा रहा है। हमारी सरकार हरिद्वार का सनातन स्वरूप नहीं बिगड़ने देंगे। सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाया जायेगा।
टिप्पणियाँ