गत 22 जून को महर्षि वाल्मीकि वनवासी कल्याण आश्रम, सीताबाड़ी, केलवाड़ा (बारां) में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का जिला/विभाग संगठन मंत्री अभ्यास वर्ग आयोजित हुआ।
रघुवीर दास जी महाराज (सिलोरी धाम) के पावन सान्निध्य में प्रारंभ हुए इस वर्ग के मुख्य अतिथि थे कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय संगठन मंत्री रमेश बाबू तो विशिष्ट अतिथि थे अखिल भारतीय सह छात्रावास प्रमुख मनोज भट्ट। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद शर्मा ने की।
महाराज जी ने अपने आशीर्वचन मेें सभी को एकजुट होकर अराष्ट्रीय गतिविधियों का प्रतिकार करने को कहा। रमेश बाबू ने इस अवसर पर कहा कि देश के जनजाति समाज ने सदैव देश की रक्षा, संस्कृति की सुरक्षा और बलिदान की परंपरा में अग्रणी भूमिका निभाई है।
टिप्पणियाँ