नई दिल्ली । गुरुवार को सोशल मीडिया और कुछ मीडिया संस्थानों में यह खबर तेजी से वायरल हुई कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों पर दोपहिया वाहनों से टोल वसूलने की योजना बना रही है। लेकिन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इन खबरों को पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया है।
गडकरी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया-
“कुछ मीडिया संस्थान दोपहिया वाहनों पर टोल लगाने को लेकर भ्रामक खबरें फैला रहे हैं। ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। दोपहिया वाहनों को टोल में पहले की तरह ही छूट मिलती रहेगी। बिना तथ्य जांचे सनसनी फैलाना स्वस्थ पत्रकारिता का उदाहरण नहीं है और मैं इसकी निंदा करता हूं।”
NHAI ने भी किया स्पष्ट
इस मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भी स्पष्टीकरण जारी किया है। अपने एक्स अकाउंट पर NHAI ने लिखा-
“मीडिया के कुछ वर्गों ने बताया है कि भारत सरकार दोपहिया वाहनों पर उपयोगकर्ता शुल्क लगाने की योजना बना रही है। #NHAI स्पष्ट करना चाहता है कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। दोपहिया वाहनों के लिए टोल शुल्क लगाने की कोई योजना नहीं है।”
अफवाहों में दावा : 15 जुलाई से टोल वसूली
गौरतलब है कि वायरल खबरों में दावा किया गया था कि 15 जुलाई 2025 से सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर बाइक और स्कूटर जैसे दोपहिया वाहनों से भी टोल वसूला जाएगा। हालांकि अब सरकार और NHAI दोनों के स्पष्टीकरण के बाद यह साफ हो चुका है कि दोपहिया वाहन टोल से मुक्त रहेंगे और इस संबंध में कोई नीति परिवर्तन नहीं हुआ है।
टिप्पणियाँ