कॉर्बेट सिटी रामनगर, नैनीताल जिले में अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार की सीलिंग की कार्रवाई लगातार जारी है। डीएम वंदना सिंह के निर्देश पर गठित एसडीएम रामनगर की टीम ने दो अवैध मदरसों को सील किया है।
इंतजामिया कमेटी को भेजा जा चुका है नोटिस
नैनीताल जिले में अवैध मदरसों को संचालित करने वाले इंतजामिया कमेटी के सदस्यों को पूर्व में नोटिस दिया जा चुका था। रामनगर एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में जांच पड़ताल के लिए गुल्लरघटी क्षेत्र में चल रहे दो अवैध मदरसे सील कर दिए गए, जबकि तीन मदरसों ने नोटिस मिलने के बाद अपना संचालन बंद कर दिया था।
अवैध मदरसा बंद करने वालों पर भी नजर
नैनीताल डीएम वंदना सिंह के मुताबिक, जिन अवैध मदरसा संचालकों ने नोटिस दिए जाने के बाद अपना संचालन बंद कर दिया था। उन पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि वैध रूप से चल रहे मदरसों की भी जांच पड़ताल जारी है और इनमें अवैध मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों प्राइमरी स्कूल में अथवा वैध मदरसों में शिक्षा के लिए दाखिला कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मदरसों में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम पढ़ाया जाना, फंड जुटाने की जानकारी देना और बच्चों के स्कूल के तय मानकों के अनुसार संचालन की अनुमति दी जा सकती है।
राज्य में अब तक 227 मदरसे सील
जानकारी के अनुसार, नैनीताल जिले में अभी तक 26 अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं, जबकि उत्तराखंड में 227 अवैध मदरसों पर धामी सरकार ताला जड़ चुकी है।
किस जिले में कितने मदरसे हुए सील
अब तक अवैध मदरसा सील-
उधम सिंह नगर-66
हरिद्वार- 88
देहरादून-44
पौड़ी- 02
नैनीताल-24 +2=26
अल्मोड़ा- 01
कुल मिलाकर प्रदेशभर में 227 मदरसों को सील किया गया है।
टिप्पणियाँ