उधम सिंह नगर। उत्तराखंड सरकार ने यूपी से लगे इलाकों में अवैध रूप से बस रही बस्तियों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। रुद्रपुर में पहाड़गंज में कार्रवाई के बाद आज एक और अवैध निर्माण को जिला प्रशासन ने चिन्हित करते हुए नोटिस जारी किया।
एडीएम पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में प्राधिकरण और प्रशासन की टीम ने प्रीत विहार, फाजल पुर महरौला में सीलिंग की भूमि को स्टाम्प पर खरीद-बेचे जाने की शिकायत की जांच-पड़ताल की। फाइलें हाथ में लिए अधिकारियों की टीम ने मौके पर ही अवैध रूप से बनाए गए भवन स्वामियों को नोटिस की जानकारी दी। इन कॉलोनियों बिना सरकारी अनुमति के मकान बनाने वालों को पहले ही नोटिस दिया गया था।
ऐसा बताया गया है कि उक्त कॉलोनी में यूपी से आए वर्ग विशेष के लोगों को स्टांप पेपर पर जमीन बेच कर अवैध रूप से बसाया जा रहा है। ऐसी शिकायतें सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर दर्ज हुई थीं, जिसके संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई की है। एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि लोग सीलिंग की भूमि को खुर्दबुर्द कर अवैध रूप से मकान बना कर रह रहे है और आए दिन नए निर्माण हो रहे हैं, जिनकी कल से ध्वस्त करने की कार्रवाई प्रारंभ कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि करीब दो सौ मकान यूपी से आए लोगों ने गैर कानूनी रूप से बना लिए हैं, जिनकी कल से नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कारवाई शुरू की जाएगी।
टिप्पणियाँ