अहमदाबाद, (हि.स.)। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार राजकोट में राजकीय सम्मान के साथ किया गया।राजकोट के नागरिकों ने अपने लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई दी।
पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी की अंतिम यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित भाई शाह, राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटील, बी.एल. संतोष, भीखू दलसाणिया तथा अन्य वरिष्ठ मंत्रियों और नेताओं ने उपस्थित रहकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम संस्कार से पहले विजय रूपाणी को 21 बंदूकों की सलामी दी गई।
मूसलधार बारिश के बावजूद विजयभाई को विदाई देने के लिए भारी भीड़ उपस्थित रही और इस दौरान “विजयभाई अमर रहे” के नारे गूंज उठे। विमान दुर्घटना में पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी के निधन से समूचा राज्य शोकाकुल है।
आज सुबह मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर को राज्य सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। सिविल अस्पताल में पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के बाद धर्मपत्नी, पुत्र व अन्य परिजनों को पूरे सम्मान के साथ सौंपा गया।
टिप्पणियाँ