पिछले एक सप्ताह के अंदर विमानन सेवाओं पर कई बार संकट के बादल मंडराए हैं। ताजा मामला जर्मनी का है, जहां के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट से लुफ्थांसा की फ्लाइट LH752 भारत के हैदराबाद के लिए उड़ान भरती है। जब विमान बुल्गारिया के हवाई क्षेत्र में था, तभी विमान के कैप्टन को बम की धमकी के बारे में सूचित किया जाता है। भारतीय अधिकारी सुरक्षा के मद्देनजर विमान को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं देते हैं, जिसके परिणामस्वरूप विमान को वापस जर्मनी भेजा गया।
हैदराबाद हवाई अड्डे को ईमेल से दी गई धमकी
लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, लुफ्थांसा की उड़ान LH752 एक बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान है। इस विमान ने रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:14 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 5:44 बजे) फ्रैंकफर्ट से उड़ान भरी थी। यह विमान सोमवार तड़के हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाला था। हालांकि, उड़ान के लगभग दो घंटे बाद, जब विमान बुल्गारियाई हवाई क्षेत्र में था, तभी हैदराबाद में एयरपोर्ट प्रशासन को सुबह 6:01 बजे एक ईमेल आता है। इसमें बम ब्लास्ट की धमकी दी गई थी।
मामले की गंभीरत को देखते हुए तुरंत प्रशासन ने हैदराबाद हवाई अड्डे पर बम धमकी मूल्यांकन समिति (Bomb Threat Assessment Committee) का गठन किया गया और SOP के तहत आवश्यक कदम उठाते हुए विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया और इसे फ्रैंकफर्ट वापस भेजने का निर्णय लिया।
इस मामले को लेकर लुफ्थांसा ने भी एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि हमें हैदराबाद में उतरने की अनुमति नहीं मिली, इसलिए विमान ने यू-टर्न लिया और वापस लौट गया। हालांकि, हैदराबाद हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि विमान को बम धमकी के कारण वापस भेजा गया, जो उस समय मिली जब विमान भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर था। बहरहाल, सभी यात्रियों को सूचित किया गया कि वे अगली सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) उसी उड़ान से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। लुफ्थांसा ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए।
हालिया घटनाओं ने बढ़ाई चिंता
गौरतलब है कि हाल के दिनों में विमान दुर्घटनाओं और बम की धमकियों ने चिंता को बढ़ा दिया है। इससे पहले 13 जून 2025 को, थाईलैंड के फुकेत से नई दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI379 को भी बम धमकी के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद फुकेत में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी।
टिप्पणियाँ