दिल्ली

आज का मौसम: दिल्ली से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें आज अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर से बारिश ने दस्तक दी है। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार और रविवार को हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

Published by
Mahak Singh

उत्तर भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर से बारिश ने दस्तक दी है। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार और रविवार को हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। आज भी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लू को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

दिल्ली का आज का अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के 51 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है। इनमें मेरठ, गाजियाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, मथुरा, कासगंज, मिर्ज़ापुर, रायबरेली, अमेठी, कानपुर, कौशांबी, हाथरस, हापुड़, जालौन और बांदा जैसे जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने कई जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बिहार में भी मौसम तेजी से बदला है और आज पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना है। अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, पटना, गया, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद समेत कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी।

राजस्थान में मानसून से पहले बारिश हुई है, जिससे गर्मी कम हो गई है। कोटा और भरतपुर में 20-21 जून को तेज बारिश और हवा की संभावना है, तापमान 3-4 डिग्री गिर सकता है। उत्तराखंड में भी बारिश से गर्मी कम हुई है। मौसम विभाग ने वहां भारी बारिश और तेज हवा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Share
Leave a Comment