नीम करौली धाम मेला शुरू
नैनीताल: उत्तराखण्ड के विश्व प्रसिद्ध कैंचीधाम मंदिर में आज आरती और प्रसाद वितरण के साथ ही स्थापना दिवस मेला शुरू हो गया है। पुलिस की कड़ी व्यवस्था के बीच बाबा के भक्तों में जोश दिखाई दिया। बाबा के जयघोष के साथ साथ शनिवार शाम से ही कैंचीधाम में बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है। लंबी-लंबी कतरो मैं भक्तजन अपनी बारी का इंतजार करते हुए बाबा के जयकारे लगाते दिखे।
मंदिर प्रबंधन ने ब्रह्म मूर्त में बाबा को भोग अर्पित कर दर्शनों के लिए खोल दिया। नैनीताल शहर से 18 किमी दूर शिप्रा नदी से लगी हुई वैली में बसे श्री कैंची मंदिर की वर्ष 1965 में स्थापना के बाद से ही भंडारे का आयोजन 15 जून को होते आ रहा है। हनुमान अवतार कहे जाने वाले नीब करौरी महाराज के आशीर्वाद से पिछले कुछ वर्षों से भंडारे का अस्तित्व लगातार विशाल होते जा रहा है। मान्यता यही रही है।
देश विदेश से उनके भक्त, स्थापना दिवस के रोज यहां पहुंचकर बाबा के दर्शन करते हैं और भंडारा-प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस वर्ष, स्थापना दिवस से पूर्व बाबा के श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यवस्थाओं में विशेष ध्यान दिया है। मंदिर दर्शन को जा रहे भक्त पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कर केवल शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम मंदिर पहुंच रहे हैं। प्रातः मंदिर में मालपुआ और सब्जी का भोग चढ़ाया गया जिसे बाद में श्रद्धालु को वितरित किया गया। प्रसाद वितरण का सेवा कार्य अगले दो तीन दिन तक जारी रहेगा।जिसके लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त अपनी सेवाएं देने पहुंचे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: देहरादून: हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद चारधाम यात्रा की हेली सेवाओं पर रोक, CM धामी के कड़े निर्देश
कैंची मंदिर प्रबंधन की तरफ से भी प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई और भक्तों को निश्चित समय से मंदिर में प्रवेश करने दिया गया।
धाम स्थापना दिवस के मौके पर जिले के कप्तान एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा स्वयं मेले की मॉनिटरिंग कर रहें है। श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है। ताकी बाबा के भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। एसएसपी मीणा ने बताया कि इस भव्य मेले के आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन बीते एक माह से तैयारी में जुटा था। आज सभी व्यवस्थाएं सुचारू चल रही है। दूरदराज के क्षेत्र से और देशभर से आ रहे श्रद्धालु आसानी से बाबा के दर्शन कर रहे हैं। नैनीताल पुलिस ने क्षेत्र को यातायात की दृष्टि से जीरो जोन किया हुआ है। भक्तों की भीड़ हल्की बूंदाबांदी के बावजूद बाबा के आशीर्वाद के लिए पहुंच रही है।
Leave a Comment