अहमदाबाद प्लेन क्रैश के दर्द से भारत अभी उबरा ही नहीं था कि अब थाइलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी मिली है। इसके बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि थाईलैंड के फुकेत हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान AI 379 को धमकी मिलने के तुरंत बाद सुरक्षित रूप से वापस फुकेट लाया गया।
विमान में सवार थे 156 यात्री
थाइलैंड के विमानन प्राधिकरण (AOT) के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी 156 यात्रियों को आपातकालीन प्रक्रियाओं के तहत सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हवाई अड्डे पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फ्लाइटरडार24 के डेटा के मुताबिक, फ्लाइट AI 379 ने सुबह 9:30 बजे (0230 GMT) फुकेत से उड़ान भरी थी। अंडमान सागर के ऊपर चक्कर लगाने के बाद विमान को वापस फुकेट हवाई अड्डे पर उतारा गया। यह घटना उड़ान के कुछ ही घंटों बाद हुई।
10 माह में 1000 फेक कॉल
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीते कुछ वर्षों के दौरान भारतीय एय़रलाइन कंपनियों औऱ हवाई अड्डों को फेक कॉल्स और धमकियां देने की घटनाओं में तेजी आई है। 2024 में पहले 10 महीनों में लगभग 1,000 फर्जी धमकी कॉल और संदेश दर्ज किए गए, जो 2023 की तुलना में 10 गुना अधिक है।
आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार
AOT ने बम धमकी की प्रकृति या स्रोत के बारे में कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है। एयर इंडिया ने भी इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। जांच जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
टिप्पणियाँ