ईरान के साथ चल रहे तनाव के बीच इजरायल ने ईरान पर आज एयरस्ट्राइक कर दी है। बताया जाता है कि शुक्रवार को तड़के तेहरान के उत्तर-पूर्व में वस्फोटों की आवाजें सुनी गई हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में राजधानी में विस्फोटों को दिखाया गया है।
द गॉर्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अमेरिका और यूरोपीय अधिकारियों को बताया गया कि इजरायल ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाकर हमला करने के लिए पूरी तैयार है, भले ही वाशिंगटन सीधे तौर पर कोई सपोर्ट न दे। वहीं एक्सियोस के करीब ट्रंप पहले ही निजी तौर पर इजरायल से कहा था कि वह हमले में शामिल नहीं होगा। बहरहाल, इस हमले को लेकर गुरुवार को व्हाइट हाउस की ओर से इस तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।
बताया जाता है कि तेहरान में विस्फोट शुरू हुए, जिस वक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के लॉन में कांग्रेस के सदस्यों के साथ मिल रहे थे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं था कि उन्हें सूचित किया गया था या नहीं।
ईरान के पास 15 परमाणु बम बनाने के है यूरेनियम
इस बीच इजरायल ने दावा किया है कि ईरान के पास कुछ ही दिनों में 15 परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री है। ईरान के खिलाफ ऑपरेशन की घोषणा करते हुए आईडीएफ ने दावा किया है कि ईरान के पास कई बम बनाने के लिए पर्याप्त संवर्धित यूरेनियम है और उसे इस आसन्न खतरे के खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता है। इजरायल ने सैन्य अधिकारी ने कहा कि इजरायल दर्जनों परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला कर रहा है। इजरायली अधिकारियों का कहना है कि ईऱान के इतना संवर्धित यूरेनियम है कि वह कुछ ही दिनों में 15 परमाणु बम बना सकता है।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने भी गुरुवार को ईरान द्वारा बातचीत की आड़ में यूरेनियम संवर्धन करने की कड़ी आलोचना की थी। वहीं ईरान ने सीना तानकर ऐलान कर दिया है कि वह देश में तीसरा संवर्धन स्थल स्थापित करने जा रहा है।
टिप्पणियाँ