पंजाब के खडूर साहिब से सांसद और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार वजह बनी है टिंडर ऐप पर उनकी कथित अश्लील चैट, जो सोशल मीडिया पर लीक होकर तेज़ी से वायरल हो गई है। इस चैट के सामने आने बाद पंजाब की सियासी फिज़ाओं में खूब बवाल मचा हुआ है चूंकि इसमें अश्लीलत की तमाम हदें पार करते हुए रिश्तों की मर्यादा भी तार-तार कर दी गई है।
हालांकि इस सारी चैट की कोई आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि पंजाब के कोटकपूरा के नजदीक गांव हरी-नौ में 10 अक्तूबर को युवा सिख नेता गुरप्रीत सिंह हरी-नौ की हत्या के मामले में सांसद अमृतपाल सिंह को नामजद किया गया है और उसी भूमिका की जांच के लिए टिंडर एप में मिले एक संदिग्ध अकाउंट की पूरी डीटेल की मांग पुलिस द्वारा की गई थी।
डीएसपी जतिंदर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि जांच एजेंसी को टिंडर एप पर अमृत संधू के नाम से एक अकाऊंट मिला है जिसका संबंध अमृतपाल सिंह से होने की संभावना है। उसी अकाऊंट की साल 2019 से अब तक की सारी डिटेल मांगी गई थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी तक की कार्रवाई मात्र संदेह पर आधारित है और इसकी आधिकारिक पुष्टि विवरण मिलने के बाद की हो पाएगी।
बता दें कि मृतक गुरप्रीत सिंह भी अमृतपाल सिंह की अध्यक्षता वाली खालिस्तानी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ का सदस्य था।
तब पंजाब पुलिस द्वारा यह दावा किया गया था कि गुरप्रीत सिंह हरीनौ की हत्या कथित तौर पर अमृतपाल के इशारे पर की गई थी जो वर्तमान में यूएपीए के चलते असम की जेल में बंद है। पुलिस के दावे के अनुसार गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला इस हत्या के पीछे का मास्टर माइंड था।
अमृतपाल सिंह इस समय डिब्रूगढ़ जेल (असम) में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) और UAPA के तहत बंद है। अब जब यह चैट वायरल हो रही है तो पंजाब में इस चैट को लेकर खूब चर्चा छिड़ी हुई है। इस चैट में अश्लीलता की तमाम हदें पार करते हुए रिश्तों की मर्यादा को भी तार-तार किया गया है।
हालांकि इस चैट की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई जिसके चलते पांच्जन्य इस चैट की पुष्टि नहीं करता। बताया जा रहा है कि यह चैट 2022 की है जब अमृतपाल सिंह दुबई में होता था। टिंडर एप के माध्यम से लड़कियों के साथ दोस्ती करने में मशगूल इस चैट में अपने करीबी रिश्ते वाली
क्या है पूरा मामला..?
• यह चैट कथित तौर पर वर्ष 2022 की है, जब अमृतपाल सिंह दुबई में था और टिंडर के माध्यम से महिलाओं से संपर्क कर रहा था।
• वायरल चैट में अमृतपाल महिलाओं के साथ अश्लील बातचीत कर रहा है, यहां तक कि वह अपनी ही रिश्तेदारों के साथ संबंध बनाने की बातें कर रहा है।
• एक चैट में वह अपने प्राइवेट पार्ट के साइज की चर्चा कर रहा है, वहीं दूसरी में अपने पिता तरसेम सिंह और भाभी के कथित अफेयर का भी जिक्र करता है।
• पुलिस जांच और टिंडर से जानकारी की मांग
• फरीदकोट पुलिस ने मामले में FIR संख्या 159 दर्ज की है।
• पुलिस ने टिंडर ऐप से एक संदिग्ध अकाउंट “अमृत संधू” की जानकारी मांगी है, जिसका लिंक अमृतपाल सिंह से बताया जा रहा है।
• टिंडर को 2019 से अब तक की चैट और प्रोफाइल डिटेल उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है।
टिप्पणियाँ