इंस्टाग्राम पर बोल्ड और विवादित कंटेंट बनाकर चर्चा में रहने वाली 30 वर्षीय कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की हत्या कर दी गई है। उनका शव बठिंडा के एक निजी अस्पताल की पार्किंग में उसकी कार से बरामद हुआ है। यह कार कई दिनों से वहीं खड़ी थी। एक स्थानीय एनजीओ वॉलंटियर को तेज बदबू आने पर यह जानकारी सामने आई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। सात महीने पहले उन्हें आतंकी अर्श डल्ला की ओर से धमकी मिली थी, जिसमें उन्हें जान से मारने की बात कही गई थी। CCTV फुटेज के अनुसार, 10 जून की सुबह 5:33 बजे एक युवक उक्त कार को अस्पताल की पार्किंग में छोड़कर चला गया था। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
कार में नहीं था पहचान पत्र
पुलिस ने चार जांच टीमों का गठन कर दिया है जो यह पता लगाएंगी कि हत्या कब, कैसे और क्यों हुई। कमल की कार में कोई पहचान पत्र नहीं मिला, लेकिन पर्स और बैग मौजूद थे। SP नरिंदर सिंह के मुताबिक, शव की हालत खराब थी, जिससे शुरुआती तौर पर चोटों के बारे में पता नहीं चल पाया। जांच जारी है और परिजन अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।
अश्लील कंटेंट को लेकर थी चर्चा में
कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की फेसबुक पर 7.76 फॉलोअर्स हैं जबकि इंस्टाग्राम पर 3.83 और यू-ट्यूब पर 2.70 लाख फॉलोअर्स हैं। अपने कंटेंट में अश्लीलता को लेकर कमल कौर चर्चा में रहती थी। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ