नई दिल्ली । बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल ) के एक वीर जवान को इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा के दौरान सम्मानित किया गया है. BSF ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- दिनांक 10 जून 2025, इंडिगो दिल्ली-बेंगलुरु के विमान कर्मी दल द्वारा बीएसएफ की 165 बटालियन के सहायक उप निरीक्षक राजप्पा बी.डी. द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर में किये गए वीरोचित कार्य का पुनः स्मरण, उनकी कर्तव्यनिष्ठा और देश के लिए समर्पण का सम्मान है सीमा सुरक्षा बल, अपने बहादुर सीमा प्रहरी को सम्मान देने की इंडिगो की इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त करता है। सीमा सुरक्षा बल राष्ट्र रक्षा एवं राष्ट्र निर्माण हेतु समर्पित है।
“कुछ वीर जन्म से नहीं, कर्म से महान बनते हैं”
दिनांक 10 जून 2025, इंडिगो दिल्ली-बेंगलुरु के विमान कर्मी दल द्वारा बीएसएफ की 165 बटालियन के सहायक उप निरीक्षक राजप्पा बी.डी. द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर में किये गए वीरोचित कार्य का पुनः स्मरण, उनकी कर्तव्यनिष्ठा और देश के लिए समर्पण का… pic.twitter.com/CBASsQLpd7
— BSF (@BSF_India) June 11, 2025
वीडियो में हो रही अनाउंसमेंट में कहा गया- ‘इस फ्लाइट में एक बेहद खास यात्री का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है. सात और आठ मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजप्पा बी.डी. ने जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलाबारी के बीच अपने साथियों की सहायता करते हुए गंभीर रूप से चोट खाई थी। उनके साहसिक काम के लिए हम उनका सम्मान करते हैं।
टिप्पणियाँ