उधम सिंह नगर। नैनीताल हाई कोर्ट ने पिछले दिनों एक अवैध मजार हटाने मामले में सभी जिलाधिकारियों को अवैध मजारों की जांच करने संबंधी दिशा-निर्देश दिया था। इसके बाद उधम सिंह नगर जिले में विभिन्न परगना क्षेत्रों में प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि काशीपुर परगना में एसडीएम अभय प्रताप सिंह द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। तीन अवैध मजारों को नोटिस दिया गया है, जबकि भुल्लन शाह की मजार को अवैध निर्माण मामले में पूर्व में ही नोटिस जारी किया जा चुका है। एसडीएम काशीपुर के अनुसार पच्चा वाला सरकारी आम का बाग कुंडेश्वरी में अवैध मजार, कचताल गुसाई तहसील काशीपुर में बनी अवैध मजार को बनाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है।
दो हफ्ते में अवैध संरचना हटाने का निर्देश
एक अन्य अवैध मजार ग्राम निझड़ा मालवा फार्म सिंचाई खंड की भूमि पर बनी हुई है। इस मामले में मोहम्मद हसन को भी नोटिस दिया गया है। प्रशासन ने इन सभी को अगले दो हफ्ते के भीतर अवैध संरचनाओं को हटाने को कहा है अन्यथा प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा।
अवैध मजारों को ही नोटिस
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन अन्य स्थानों पर बनी अवैध मजारों को नोटिस देने जा रहा है जोकि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे करके बनाई गई है। काशीपुर में ही एक मंदिर की भूमि पर अवैध मजार बना दिए जाने के मामले में भी प्रशासन ने संज्ञान लिया है।
टिप्पणियाँ