पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में टिकटॉकर सना यूसुफ की हत्या के बाद चर्चाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लोग अभी भी इंटरनेट पर सना के विषय में तमाम बातें कर रहे हैं। कुछ कातिल को कोस रहे हैं, तो कुछ यह कह रहे हैं कि सना के साथ ठीक हुआ।
सना की मौत हो चुकी है, मगर उसकी बातें नहीं मरी हैं। उस जैसी पाकिस्तानी लड़कियां, हालांकि होती भारत की दुश्मन ही हैं, क्योंकि इन्हें ऐसा लगता है कि इससे उनकी रीच पाकिस्तान में बढ़ेगी। मगर क्या पाकिस्तान के आदमियों के बीच उसकी रीच बढ़ी? यह एक शोचनीय बात है? सना जैसी लड़कियों को लेकर पाकिस्तान ही नहीं बल्कि मजहबी कट्टरपंथियों की सोच एक ही है कि उसके साथ सही हुआ।
सना के जाने के बाद अब जिस तरह से उसके इंस्टाग्राम पर उसके प्रोफ़ाइल को देखने के लिए लोग जा रहे हैं, उससे भी कट्टरपंथियों को चिढ़ हो रही है। कट्टरपंथी यूजर्स लिख रहे हैं कि उसके वीडियोज़ और फ़ोटोज़ डिलीट कर दिए जाने चाहिए। वह एक मुस्लिम लड़की थी, और इस्लाम में यह जायज नहीं है। उसके इंस्टा खाते पर तमाम वीडियो और फ़ोटोज़ पर लोग टिप्पणी कर रहे हैं कि अब उसका अकाउंट डिलीट कर दिया जाना चाहिए।
एक्स पर एक यूजर वानिया ने लिखा कि “सना की हत्या की खबर के बाद जो लोग भी उसका खाता देख रहे हैं, उनसे मैं कह रही हूँ कि उसकी प्रोफ़ाइल को देखना बंद कर दें या फिर उसके वीडियो देखना बंद कर दें और खासतौर पर वे जिनमें बैकग्राउंड म्यूजिक है। यदि आप उन्हें देख रहे हैं तो इज्जत के लिए उसके ऑडियो को काट दें और मौत के बाद उसके गुनाह ज्यादा न बढ़ें!”
After the news of influencer Sana Yousef's passing i sincerely ask everyone to stop searching for her profile or watching her videos especially those that contain background music if you do watch please mute the audio out of respect and avoid causing her more sins after death!
— Wania🇵🇸 (@wahwania) June 2, 2025
वानिया के इस पोस्ट पर लोग कह भी रहे हैं कि यह हद दर्जे की कट्टरता है, मगर एक वानिया ही नहीं है। सना के इंस्टाग्राम खाते पर वीडियोज़ पर भी कई लोग ऐसी टिप्पणियाँ कर रहे हैं। यह सोचकर ही दिल दहल जाए कि सना इसी पाकिस्तान की दिल्ली पर जीत की कामना करते हुए दिल्ली में अपना बर्थडे मनाना चाह रही थी? सना को यह नहीं पता होगा कि उससे नफरत करने वाले तो पाकिस्तान में ही बसे हैं और उसके अपने ही मजहब के लोग हैं, जो उससे इस हद तक नफरत करते हैं कि उसके कातिल की इस बात को लेकर आलोचना कर रहे हैं कि उसने बिना बलात्कार के उसे मार दिया?
कुछ सोशल मीडिया खाते ऐसा दावा कर रहे हैं, हालांकि इस दावे पर विश्वास करना बहुत कठिन है। क्योंकि इतनी हैवानियत की उस भारत में कोई कल्पना नहीं कर सकता है, जिस भारत से सना इतनी नफरत करती थी कि दिल्ली में जीतकर अपना बर्थडे मनाना चाहती थी और अंबानी के घर पर कब्जा करना चाहती थी। सना लूट की मानसिकता में इतनी डूब गई थी कि वह यह देख ही नहीं पाई कि जिस लूट के इतिहास पर वह लहालोट हो रही है, उस इतिहास में औरतों की जगह परदे के पीछे ही थी और परदे से वह बाहर भी नहीं आ सकती थी। एक यूजर ने दावा किया कि सना का कत्ल करने वाले को वहाँ पर “नूब किलर” कहा जा रहा है, अर्थात वह एक गैर अनुभवी कातिल था, जिसने उसे मारने से पहले बलात्कार नहीं किया।
यह मानसिकता अविश्वसनीय और अकल्पनीय है। परंतु लूट की मानसिकता पर गर्व करने वाली सना को यह पता होनी चाहिए थी, कि लूट की मानसिकता में वह खुद ही एक वस्तु ही हैं।
https://Twitter.com/mP_3D1/status/1930354525807780078?
यही लूट की मानसिकता सना को मरने के बाद भी परदे मे रखने की वकालत कर रही है। सना की हत्या के लिए कहा जा रहा है कि “ईद जल्दी आ गई!” लोग कह रहे हैं कि ऐसी लड़कियों को सुधारने का यही तरीका है। इससे उम्मीद है कि ऐसी लड़कियां सुधरेंगी और टिकटॉक नहीं चलाएंगी।
परंतु यह कैसी मानसिकता है जो यह कह रही है कि सना के मरने के बाद उसे अब सार्वजनिक पटल से ही गायब कर दिया जाए? और जिसने मारा वह एक गैर-अनुभवी कातिल था कि उसने बलात्कार करने से पहले ही मार दिया।
(डिस्क्लेमर: स्वतंत्र लेखन। यह लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं; आवश्यक नहीं कि पाञ्चजन्य उनसे सहमत हो।)
टिप्पणियाँ