पश्चिम बंगाल से हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है, जहां भारत की सीमा के अंदर घुसकर बांग्लादेशी मुस्लिमों ने एक बीएसएफ जवान का अपहरण कर लिया। अपराधी जवान को घसीटकर बांग्लादेश की सीमा के अंदर ले गए। उनके साथ बदतमीजी की गई। हालांकि, फिलहाल जवान को छोड़ दिया गया है।
लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, अपहृत जवान की पहचान श्रीगणेश के तौर पर हुई है। इसको लेकर बीएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि जवान मुर्शिदाबाद जिले के नूरपुर के सुतियार ने बीएसएफ के कैंप के नजदीक से पकड़ा गया था। बताया जाता है कि कथलिया गांव के पास से बांग्लादेश के चंपई नवाबगंज जिले से होकर कुछ बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे, उसी दौरान जवान ने उन्हें रोका।
बाद में मानवीयता दिखाते हुए जवान ने बांग्लादेशी अपराधियों को पास आने दिया, जिसके बाद अचानक वे उग्र हो गए और वे जवान को बांग्लादेश की सीमा में घसीकर ले गए। जवान गणेश बीएसएफ की 71वीं बटालियन में तैनात हैं। एक्स हैंडल हिन्दू वॉयस की ओर से इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि बांग्लादेशी अपराधी किस प्रकार से जवान के साथ गाली-गलौच कर रहे हैं। हालांकि, अपहरण के बाद भी जवान डरा नहीं वो बेखौफ होकर बोलता दिखा।
Today, Bangladeshi Muslims abducted a BSF jawan from the zero line of the India-Bangladesh international borders.
Bangladeshis kept him tied in a tree and you can hear Bangladeshis are abusing the BSF jawan with bad words.
Bangladeshi citizens uploaded this video on Facebook.… pic.twitter.com/UavkIYHeqY
— Hindu Voice (@HinduVoice_in) June 4, 2025
शुरुआत में आरोप लगाया गया था कि जवान ही गलती से सीमा पार कर गया था, लेकिन अब बीएसएफ की जांच में खुलासा हुआ है कि गणेश भारतीय सीमा के भीतर ही थे, बांग्लादेशी अपराधी ही उन्हें खींच ले गए थे।
टिप्पणियाँ