बिलासपुर, (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा मतांतरण का खतरा बस्तर में है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में वे जशपुर में कथा करेंगे। वे एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च के ठीक सामने कथा करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र बनकर रहेगा। हमने प्लान बना दिया है। उन्होंने कहा,”नक्सलियों को मुख्य धारा में शामिल हो जाना चाहिए और भारत को भारत रहने देना चाहिए”।
सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ सहित देश के गंभीर मुद्दों पर पत्रकारों के सामने अपनी बात मुखरता से रखी। उन्होंने नक्सलवाद से लेकर मतांतरण जैसे मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की। मीडिया से मुखातिब होते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने नक्सलियों से अपील की कि वे भारत की एकता बनाए रखें और मूलधारा में आकर देश की परंपराओं के साथ कदम मिलाएं ताकि विदेशी ताकतों के खिलाफ हम एकजुट होकर लड़ सकें।
मतांतरण जैसे मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत में इसको लेकर सबसे ज्यादा खतरा बस्तर क्षेत्र में है। आने वाले समय में वे जशपुर में एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च के ठीक सामने कथा करेंगे। भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा। हमने प्लान बना दिया है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि अद्भुत है। यह प्रभु श्रीराम का ननिहाल है, यहां आकर प्रसन्नता हुई। हम आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करेंगे। लेकिन पहले 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ बस्तर क्षेत्र में जो अभियान चला, उसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृहमंत्री को साधुवाद। नक्सलियों से आग्रह है कि भारत को भारत रहने दें, मूलधारा में आकर भारत की परंपरा के साथ कदम मिलाकर चलें, ताकि हम विदेशी ताकतों से लड़ सकें और भारत को अखंड बनाया जा सके।
टिप्पणियाँ