उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंकाने वाली घटना प्रकाश में आई है, जहां एक मदरसा संचालक ने अपने ही मदरसे में पढ़ाने वाली अध्यापिका के साथ रेप किया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो वह उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी मदरसा संचालक जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मदरसा है, जिसका संचालन जुबैर नाम का मुस्लिम व्यक्ति करता है। उसी के मदरसे में एक युवती (22) पढ़ाती है। जुबैर की कई दिनों से उस पर बुरी नीयत थी। इसी के चलते बीते जुम्मे के दिन जब छुट्टी होती है, उस दिन भी उसने युवती के घर पर फोन किया। उसने युवती के अब्बा से कहा कि मदरसे में बहुत ही आवश्यक कार्य बाकी पड़ा है, इसलिए युवती आ जाए।
इसे भी पढ़ें: घरों को लूटा..महिलाओं को छेड़ा..और लगा दी आग : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्यचार, मंदिर भी तोड़ गए कट्टरपंथी
बेसुध पड़ी मिली युवती
जब उसने दवाब डाला तो युवती के पिता ने उसे मदरसे में भेज दिया और अपने रोजमर्रा के कामों में लग गए। शाम हो गई, लेकिन बेटी घर लौटकर नहीं आई तो उसके अब्बा को उसकी चिंता हुई। इसके बाद उसने मदरसे जाकर देखा तो वहां उसकी बेटी बेसुध पड़ी थी। उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। बेटी की हालत देख अब्बा को तुरंत समझ आ गया कि उसके साथ क्या हुआ है। वे उसे तुरंत अस्पताल ले गए और वहां शुक्रवार की देर रात जब उसको होश आया तो पता चला कि उसके साथ मदरसे के संचालक ने ही रेप किया था।
आरोपी किया गया गिरफ्तार
पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। मीरगंज थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप चतुर्वेदी ने घटना को लेकर जानकारी दी और बताया कि आरोपी के खिलाफ बलात्कार और चोट पहुंचाने की धारा के अंतर्गत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ