पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से चौंकाने वाली घटना प्रकाश में आई है, जहां सरकारी बस में यात्रा कर रही 22 वर्षीय युवती के साथ एक मुस्लिम अपराधी ने छेड़छाड़ की। जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसने उसे चलती बस से ही धक्का दे दिया।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना उत्तरी कोलकाता के सिंथी मोड़ की बताई जा रही है। कहा जा रहा है बीते शुक्रवार को 22 वर्षीय युवती, जो कि सिंथी की रहने वाली है, बस से सियालदाह जाने के लिए निकली। पहले तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन बस जैसे ही राजाबाजार पहुंची तो एक मुस्लिम व्यक्ति बस में चढ़ता है। वह बस में ही युवती से छेड़छाड़ करने लगा। वह लगातार युवती को यहां-वहां छू रहा था, जब युवती ने इसका विरोध किया तो बहस करने लगा।
फिर अचानक से उसने युवती को चलती बस से ही धक्का दे दिया। पीड़िता ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि उसने मुझे बेरहमी से चलती बस से धक्का दे दिया था। मैं जैसे ही नीचे गिरी तो लोहे से टकराने के कारण मेरी आंख के पास चोट आ गई। बाज में स्थानीय लोगों की मदद से काशीपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान नारकेलडांगा के मोहम्मद सैफ उर्फ सैफुद्दीन (21) के तौर पर हुई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 (महिला का शीलभंग करने के इरादे से उस पर हमला, धारा 79 (महिला की शीलभंग करने के इरादे से किए गए इशारे), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत केस दर्ज किया गय़ा है।
पुलिस का कहना है कि ये वारदात दोपहर करीब 3:30 से 4 बजे के बीच की है। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि केस दर्ज करके आऱोपी को हमने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम अदालत के सामने गोपनीय तरीके से उसका बयान दर्ज करने का निवेदन करेंगे।
टिप्पणियाँ