हमास के खिलाफ युद्ध के बीच इजरायल गाजा में लगातार आतंकी संगठन पर करारी चोट करता जा रहा है। आईडीएफ एक-एक कर गाजा में हमास की फैली सुरंगों को तबाह कर रहा है, लेकिन खान यूनिस में हमास के बहुत ही बड़े सैन्य नेता मुहम्मद सिनवार को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही राफा ब्रिगेड का कमांडर मुहम्मद शबाना और दक्षिण खान यूनिस बटालियन का महदी कमारा भी खत्म कर दिया गया है।
क्या कहा IDF ने
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, हमास के आतंकी यूरोपीय अस्पताल के नीचे बने अंडरग्राउंड टनल में छुपे हुए थे। हमें इसको लेकर पुख्ता इनपुट मिले थे, जिसके बाद आईडीएफ ने एयर स्ट्राइक कर दी, जिसमें हमास का टॉप आतंकी मारा गया। आईडीएफ और शिनबेट ने कहा कि आतंकियों ने जानबूझकर आसपास की नागरिक आबादी को खतरे में डाला था।
कौन था मुहम्मद सिनवार
गौरतलब है कि मुहम्मद सिनवार हमास के टॉप नेताओं में से एक याह्या सिनवार का छोटा भाई था और गाजा में हमास का टॉप नेता था। मुहम्मद सिनवार इजरायल का मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था और कई माह से उसकी तलाश की जा रही थी। इजरायल का कहना था कि ये सिनवार इजरायली बंधकों की रिहाई और संघर्ष विराम पर बातचीत की कोशिशों में बाधा डाली थी। साथ ही पिछले साल जुलाई 2024 में मुहम्मद दीफ की मौत के बाद सिनवार को हमास का सैन्य संचालन का नेतृत्व सौंपा गया था।
गौरतलब है कि तेहरान में इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को हमास का सर्वोच्च नेता बनाया जबकि अक्टूबर 2024 में याह्या सिनवार की मौत के बाद में गाजा में मुहम्मद सिनवार ने ही हमास का नेतृत्व किया था। उल्लेखनीय कि अक्टूबर 2023 में हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर 1200 लोगों का नरसंहार किया था। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ पूर्ण युद्ध का ऐलान कर दिया था।
टिप्पणियाँ