पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता ने देश को देशभक्ति से भर दिया है। दूसरी तरफ इसे लेकर सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि मोदी 3.0 की वर्षगांठ पर बीजेपी बड़ा अभियान चलाएगी। 9 जून से एक माह तक चलने वाले इस अभियान में बीजेपी नेता देशभर में घर-घर जाकर महिलाओं को सिंदूर भेंट करेंगे। इसको लेकर विपक्ष और ट्रोलर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं, बीजेपी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दैनिक भास्कर की ‘घर-घर सिंदूर पहुंचाने’ की खबर को झूठा करार दिया है। दैनिक भास्कर ने 28 मई के अंक में घर-घर सिंदूर पहुंचाएगी भाजपा, 9 जून से शुरुआत, शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस खबर में लिखा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी के तहत भाजपा महिलाओं को सिंदूर बांटेगी।
‘ममता बनर्जी को अपने प्रदेश की बदहाली की चिंता करनी चाहिए’
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शुक्रवार (30 मई) को दैनिक भास्कर की खबर का स्क्रीनशॉट एक्स पर साझा करते हुए घर-घर सिंदूर बांटने की खबर को आधारहीन बताया। उन्होंने कहा, “बहुत सारे लोग भास्कर में प्रकाशित इस फेक न्यूज के आधार पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लेकिन हद तो तब हो गई जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, एक अधिकृत सरकारी मंच से, एक ट्रोल की तरह इस आधारहीन खबर को लेकर राजनीति करने लगीं। ममता बनर्जी को अपने प्रदेश की बदहाली की चिंता करनी चाहिए और देश की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बेतुकी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। पश्चिम बंगाल संप्रदायिकता की आग में जल रहा है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, बेरोजगारों के पास रोजगार नहीं है- ये ममता बनर्जी की प्राथमिकताएं होनी चाहिए।” मालवीय ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता हल्के लोग हैं, उनसे बेहतर की अपेक्षा करना भी उचित नहीं है।
इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है : पीआईबी फैक्ट चेक
इस बीच, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस खबर का फैक्ट चैक कर इसे फर्जी बताया। पीआईबी ने एक्स पर इस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “कुछ सोशल मीडिया पोस्ट और मीडिया रिपोर्ट मोदी 3.0 की वर्षगांठ मनाने के लिए तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। लेकिन इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है। इस तरह की भ्रमित करने वाली खबरों पर लोगों को यकीन करने की कोई जरूरत नहीं है। सटीक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।”
‘घर-घर सिंदूर बांटने की कोई योजना ही नहीं’
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसे विपक्ष की ओछी हरकत बताते हुए एक्स पर लिखा- भाजपा और डबल इंजन सरकार की घर-घर सिंदूर बांटने की कोई योजना ही नहीं है। फिर भी कांग्रेस और विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है। विपक्ष ओछी हरकत से बाज आए। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कांन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी, कांग्रेस और ममता बनर्जी को करारा जवाब दिया। पात्रा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में ममता बनर्जी के कथन पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि यह बयान खुद में ही शर्मनाक है। प्रधानमंत्री सबके सेवक हैं, किसी के पिता तुल्य हैं, किसी के भाई हैं। इसमें भी कोई संदेह नहीं कि घुसपैठियों, रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण देने का सबसे बड़ा काम अगर किसी ने किया है तो वह ममता बनर्जी ने किया है। उन सभी घुसपैठियों की चहेती अगर कोई नेता हैं, तो वह ममता ही हैं।”
टिप्पणियाँ