गत 25 मई को फरीदाबाद में देवर्षि नारद जयंती पर 10वां पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें देवर्षि नारद आजीवन उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान उत्तम राज, हरियाणा पत्रकारिता गौरव पुरस्कार डॉ.अमित आर्य, महिला पत्रकारिता गौरव पुरस्कार साक्षी शर्मा, पत्रकारिता नारद सेवा सम्मान स्व. ज्ञानेंद्र बरतरिया, सामाजिक सरोकार देवर्षि नारद सम्मान पुरस्कार प्रियंका सौरभ, नागरिक पत्रकारिता सम्मान पुरस्कार सुशील नवीन, डिजिटल मीडिया सम्मान यशपाल कंचन (जींद) और ग्रामीण विषयक पत्रकारिता सम्मान प्रवीण कुमार को दिया गया।
इन पत्रकारों को सम्मान-स्वरूप प्रशस्ति पत्र, नगद राशि, स्मृति चिह्न और पटका देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और हरियाणा सरकार में मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सूचना सत्य और तथ्य पर आधारित होनी चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उत्तर क्षेत्र प्रचारक जतिन कुमार ने कहा कि कलम में बड़ी ताकत है। पत्रकारों के कार्य केवल देश-दुनिया को जानकारी देना नहीं है, अपितु समाज-हित में जनमत तैयार करना पत्रकारिता का मूल उद्देश्य है।
प्रख्यात पत्रकार अमीश देवगण ने कहा कि इस देश में वीर सावरकर को लेकर झूठी बातें फैलाई गईं। जिस महान क्रांतिकारी को दो बार कालेपानी की सजा हुई, उसे ‘गद्दार’ बताया गया। पत्रकार के लिए पहले देश है, उसके बाद और कुछ। इस अवसर पर विधायक सतीश फागना, विभाग संघचालक अरविंद सूद, सह विभाग संघचालक जयकिशन सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ